नोएडा, दिसम्बर 9 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। कुलेसरा गांव में पानी सप्लाई करने वाली मैक्स गाड़ी ने पैदल जा रही महिला को कुचल दिया। महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और आरोपी चालक भाग गया। महिला के पति ने आरोपी गाड़ी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। सेक्टर ईकोटेक-3 कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मूलरूप से ग्वालियर मध्य प्रदेश के रहने वाले संजय सिंह तोमर कुलेसरा गांव में किराये के मकान में परिवार के साथ रहते हैं। संजय सिंह तोमर ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी वंदना 21 नवंबर को घर से कॉलोनी में पैदल जा रही थी। इसी बीच पानी सप्लाई करने वाली मैक्स गाड़ी ने वंदना को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक गाड़ी लेकर मौके से भाग गया। महिला के पति ने इस मामले में आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा ...