हापुड़, मई 4 -- कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 स्थित अनवरपुर पेट्रोल पंप के पास गाड़ी ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला गढ़ी माता निवासी अंकुर कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात को भाई अंकित ई-रिक्शा से सामान लेकर घर आ रहा था। जैसे ही अनवरपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो, पीछे से आ रहे गाड़ी सवार ने टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखकर मेरठ के लिए रेफर कर दिया था। जहां उसका उपचार चल रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश क...