नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- या ब्रांडेड सामान की चोरी करने वाला गैंग पकड़ा नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। वसंतकुंज साउथ थाना पुलिस ने इलाके में लगातार वारदातें करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पकड़े गए आरोपियों में सुनील, सोनू और मोहम्मद सलीम शामिल है। यह गिरोह गाड़ी से आता था और ब्रांडेड सामान ही निशाना बनाता था। पुलिस ने इनके कब्जे से 15 हजार रुपये नकद, चांदी का पंचजोत, चांदी की प्लेटें, ब्रांडेड कपड़े व जूते, लोहे के कटर, एक आयरन रॉड और वारदात में इस्तेमाल वैगनआर कार बरामद की। सुनील और सोनू पर हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट सहित दो दर्जन से अधिक मामले पहले से दर्ज हैं। डीसीपी अमित गोयल के अनुसार, वसंतकुंज इलाके में 17 अक्तूबर, 26 अक्तूबर, 11 नवंबर और 19 नवंबर को हुई चोरी की घटनाओं में एक ही गैंग का हाथ होने के संकेत मिले...