हाजीपुर, जून 2 -- राजापाकर, संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर पंचायत के वार्ड नंबर 4 में सड़क पर गाड़ी साइड करने को लेकर हुए तू-तू मैं-मैं का विवाद बाद में विकराल हो गया। जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हरवे हथियार, लाठी, डंडे के साथ दर्जनों लोगों ने मिलकर हमला कर दिया। घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर पंचायत में तिमोहानी के पास गाड़ी साइड करने को लेकर वर्चस्व को लेकर दो पक्ष में जमकर तू-तू मैं-मैं हुआ। जिसमें एक पक्ष पर दूसरे पक्ष ने दर्जनों लोगों को फोन पर बुलाकर हरवे हथियार लाठी डंडे से हमला कर दिया। हमलावरों ने बैकुंठपुर पंचायत के सरपंच अमरेंद्र कुमार शंकर के घर पर जमकर पथराव किया और गांव के अन्य घरों में भी घुसकर वहां मौजूद महिला पुरुष के साथ मारपीट की। जिसको लेकर अमरेंद्र कुमार शंकर ने बताया कि राजापाकर थाने को घटन...