नई दिल्ली, जून 6 -- अगर आपके पास कोई गाड़ी है, चाहे वह कार हो, बाइक हो या कमर्शियल व्हीकल हो तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। जल्द ही आपका मोटर थर्ड पार्टी बीमा यानी मोटर थर्ड पार्टी (Motor Third Party- TP) इंश्योरेंस महंगा हो सकता है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, बीमा नियामक प्राधिकरण IRDAI ने मोटर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम में औसतन 18% की बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा है। खास बात यह है कि कुछ श्रेणियों के वाहनों पर यह बढ़ोतरी 20 से 25% तक हो सकती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति डिजायर को मात देने वाली इस कार पर आई Rs.55000 की छूट, मिलेगा गजब माइलेज CNBCTV18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक अब इस प्रस्ताव पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) अंतिम फैसला लेगा। अगले 2-3 हफ्तों में इस पर निर्णय लिया जा सकता ...