हजारीबाग, दिसम्बर 18 -- कटकमसांडी। प्रतिनिधि कटकमसांड़ी प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को कुछ अजनबी कटकमसांड़ी रेलवे ओवरब्रिज के समीप ये पांचों लड़कियां आने-जाने वाले चार पहिया और दोपहिया वाहनों को जबरण रोक कर पैसे की मांग कर रही थी। शाहपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शंभु यादव ने बताया कि उसकै वाहन को रोक कर पैसे की मांग कर रही थी। एक चार पहिया वाहन का मालिक ने बताया कि बीस रुपए देने पर नहीं ले रही थी। पैसे पास नहीं होने की बात बताने पर फोन पे/गुगल पे पर कम से कम एक सौ रुपए देने की जिद्द कर रही थी। जब पांचों बालाएं कटकमसांडी हाई स्कूल चौक पहुंचीं और आने-जाने वाले लोगों की वाहनों को रोक कर जबरन पैसे की मांग कर तंग कर रहीं थीं। कटकमसांड़ी पुलिस द्वारा पूछे जाने पर उन लोगों ने बताया कि वे लोग गरीब भाई-बहनों के लिए पैसे की मांग करती है। साथ ही ये...