शाहजहांपुर, जुलाई 24 -- मदनापुर, संवाददाता। थाना मदनापुर क्षेत्र के गांव बेहटा पाठक में बुधवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के ही युवक लवप्रीत उर्फ लब्बू को दिनदहाड़े कार से उतारकर गोली मार दी गई। गोली युवक की पीठ को रगड़ते हुए निकल गई, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने दो युवकों को मौके से हिरासत में लिया है। बाकी हमलावर फरार बताए जा रहे हैं। प्राथमिक जांच में मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। घटना बेहटा पाठक गांव में छुटकुन्नू पंडित के झाले के पास की है। गांव के ही लवप्रीत उर्फ लब्बू पुत्र सिंगार सिंह बुधवार को अपनी स्विफ्ट कार से अपनी बुआ परमजीत कौर को उनके गांव चंदोखा छोड़ने जा रहा था। जैसे ही वह गांव के ही एक झाले के पास पहुंचा, तभी असलहों से लैस करीब आधा दर्जन युवक वहां पहुंचे। लवप्रीत की कार को जबरन रुकवाकर उसे नीचे उतार लिय...