गाज़ियाबाद, सितम्बर 29 -- गाजियाबाद। मुरादनगर निवासी युवक ने दो गाड़ियों में सवार 11 लोगों पर लिफ्ट देकर लूटपाट का प्रयास करने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर आरोपियों ने गला दबाकर युवक की हत्या का प्रयास किया। पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर मधुबन बापूधाम थाने में केस दर्ज कराया है। मुरादनगर के गंगा विहार में त्यागी कॉलोनी में रहने वाले मोहित कुमार का कहना है कि वह 16 अप्रैल 2025 की सुबह करीब नौ बजे वह एचआरआईटी कॉलेज के सामने टेंपो का इंतजार कर रहे थे। तभी पीछे से एक छोटा हाथी चालक ने कहा कि वह भी गाजियाबाद जा रहा है। वह उन्हें छोड़ देगा। गाड़ी में चार लोग पहले से ही बैठे थे। मोहित के मुताबिक जिस व्यक्ति ने उन्हें बैठाया, उसने अपना नाम मोहम्मद खान बता रहा था और अन्य साथियों को संजीत, गौरव नाम से पुकार रहा था। आरोप है कि थोड़ा सा आगे चलते...