बुलंदशहर, जून 8 -- कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित एक अस्पताल के निकट गाड़ी में पशु मीट मिला। हिन्दू संगठनों ने रोष जाहिर कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस नें सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए। साथ ही मीट को जमीन में दबवाया। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रमुख धर्म प्रसार सुनील सोलंकी ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने एक मेटाडोर को पशु मीट के साथ पकड़ लिया। साथ ही पुलिस को सूचित कर स्थिति से अवगत कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। साथ ही मीट के सैंपल जांच के लिए भेज दिए। वहीं मीट जमीन में दबा दिया गया। जिसके बाद बजरंग दल के अरनियां प्रखंड अध्यक्ष करन ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोट- शुरूआती समय में गाड़ी में लदे मीट के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं दिखाए गए थे। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। साथ ही...