धनबाद, अगस्त 26 -- धनबाद एसयूवी में मानवाधिकार संगठन का बोर्ड लगा कर घुमनेवाले पर ट्रैफिक विभाग ने सोमवार को जुर्माना ठोका। पिछले दिनों क्राइम मीटिंग में एसएसपी प्रभात कुमार ने संगठन और पदनाम का बोर्ड लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया था। खासकर मानवाधिकार संगठनों के नाम पर बोर्ड लगाने वालों के खिलाफ विशेष कार्रवाई के निर्देश दिए थे। ट्रैफिक थाना प्रभारी लव कुमार ने बताया कि ऐसे बोर्ड लगाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। सोमवार को एसबीआई के अधिकारियों ने ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह को जवानों के लिए छाता भी भेंट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...