बस्ती, सितम्बर 17 -- बस्ती। जिले के लालगंज उर्फ सरायघाट निवासी युवक को गाड़ी बैठाकर ले जाने मारपीट व रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। लालगंज कस्बा निवासी विकास सोनी ने तहरीर में बताया है कि वह चौबाह गांव में शुक्रवार को बर्थडे पार्टी में गए थे। आरोप है कि यहां से लौटते समय दो लोगों ने उन्हें गाड़ी में बैठा लिया। गाड़ी में पहले से दो लोग बैठे हुए थे। कुछ दूरी तय करने के बाद महादेवा में गाड़ी रोक कर एक और युवक को बैठाया। इसके बाद खलीलाबाद हाईवे पर भी एक होटल के पास से एक व्यक्ति को गाड़ी रोककर बैठाया। आरोप है कि इस युवक के बैठते ही विकास के चेहरे पर गमछा बांध दिया और उसे खलीलाबाद की ओर ले गए। बघौली के पास सुनसान स्थान पर विकास की आंखों की पट्टी खोली। साथ ही असलहे से कारतूस निकालकर विकास के हाथों में पकड़ाकर उसका वीड...