भागलपुर, अप्रैल 24 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। गाड़ी का थर्ड पार्टी बीमा नहीं रहने पर बुधवार से ऑनलाइन चालान कटना शुरू हो गया। इसे लेकर जो भी तकनीकी दिक्कतें थीं, उसे दूर कर लिया गया है। शहर के 16 ट्रैफिक चेक पोस्ट पर ऑनलाइन चालान कटने की व्यवस्था है। पहले दिन इस वजह से 26 लोगों का चालान कटा। ऐसे में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों और जिनकी गाड़ी में थर्ड पार्टी बीमा नहीं है, उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। गाड़ियों में थर्ड पार्टी बीमा नहीं रहने को लेकर परिवहन विभाग की कड़ी निगरानी रख रहा है। कई चौक-चौराहों पर यातायात पुलिस भी गाड़ियों की जांच-पड़ताल कर थर्ड पार्टी बीमा नहीं रहने पर फाइन वसूल रही है। यातायात पुलिस उपाधीक्षक इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश ट्र...