मुरादाबाद, जून 16 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में खड़ी गाड़ी में कार सवारों ने टक्कर मार दी। विरोध करने पर कार सवार पांच दबंगों ने युवक और उसके भाईयों को मारपीट कर घायल कर दिया। धारदार हथियार से भी हमला किया। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुगलपुरा थाना क्षेत्र के जामा मस्जिद चौराहा निवासी सऊद जावेद ने सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार को शाम करीब सात बजे वह अपने भाई बिलाल, इफ्तेखार और हमजा के साथ राम गंगा विहार चौकी के पीछे चटोरी गली के पास खड़े थे और जूस पी रहा था। आरोप है कि उसी दौरान कार सवार कुछ युवक आए और उनकी खड़ी गाड़ी में टक्कर मार दिए। सऊद जावेद के अनुसार उन्होंने इसका विरोध किया तो कार सवार पांच युवकों ने उतर कर मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोपियों ने सऊद जावेद और उनके भाईयों को मारपीट कर घायल कर द...