मेरठ, जून 8 -- सरधना। बाइक सवार तीन युवकों ने शनिवार को एक गोवंश को गाड़ी में डालकर ले जाने का प्रयास किया। जानकारी पर हिंदू संगठन के लोग वहां पहुंचे तो आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलते ही थाने पुलिस मौके पर पहुंची और हिंदू संगठन के लोगों को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। मिली जानकारी के अनुसार ईकड़ी रोड पर तीन युवक बाइक से पहुंचे। उनके पास एक गाड़ी भी थी, जिसे उन्होंने दूर खड़ी कर दी। उन्होंने एक गोवंश को जबरन ले जाने का प्रयास किया। किसी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को इसकी सूचना दे दी। संगठन महानगर अध्यक्ष दीपक सोम व अन्य कार्यकर्ता तुरंत मौके पर पहुंच गए। उन्हें आता देख आरोपी वहां से फरार हो गए। उन्होंने गोवंश के पैरों में चोट के निशान देखे तो हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसी तरह उन्...