शामली, जुलाई 8 -- सोमवार को बजरंग दल के पदाधिकारियों ने शहर के कैराना मार्ग पर मांस से भरी एक छोटा हाथी गाड़ी पकड़ी ली और जमकर हंगामा किया, लेकिन मांस प्रतिबंधित पशु न होने पर पुलिस ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं को शंात किया, लेकिन कांवड मार्ग पर मांस न लेकर जाने की मांग की। सोमवार सवेरे शहर कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र स्थित कैराना रोड पर उस समय हंगामा खडा हो गया, जब एक मांस से भरी छोटी हाथी गाडी को हिन्दु संगठनों के लोगों ने रोक लिया। गाडी में मांस भरकर बिना ढके खुलेआम ले जाया जा रहा था। जिससे हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों में रोष फैल गया और उन्होने जमकर हंगामा किया साथ ही गाडी में गौवंश का मास ले जाने का आरोप लगाया। सूचना पाकर शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और हंगामा कर रहे हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों को किसी तरह शांत किया। ...