लखनऊ, नवम्बर 11 -- चिनहट इलाके में गाड़ी में सीट कवर लगवाने पहुंचे दो दबंगों ने कारोबारी व उसके कर्मचारियों पर पिस्टल तानकर लाशें बिछाने की धमकी दी। आरोपियों ने कर्मचारी से मारपीट की। पीड़ित ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मटियारी ब्रजमोहनपुरी कॉलोनी निवासी दीपक गुप्ता के मुताबिक वह बाबा हास्पिटल के पास कार में सीट कवर बनाने का काम करते हैं। आरोप है कि उनके पास राकी नाम का ग्राहक साथी के साथ आया था। उसने कर्मचारियों से गलत व्यवहार किया। जब दीपक ने समझाया तो उनके भाई पंकज से बहस करने लगा। जब भाई ने लगाए गए कवर को कर्मचारी अमान से निकालने को कहा तो कर्मचारी को उसने धक्का दिया। जब विरोध किया तो पंकज को गालियां देने लगा। दीपक ने मना किया तो आरोपी गाड़ी से पिस्टल निकाल लाया और उनपर तान दिया। इस दौरान पंकज ने दीपक को हटा लिया तो आरोपी न...