महाराजगंज, अगस्त 19 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। सरकारी विभाग में कार ठेके पर चलवाने के नाम पर जालसाजों का गिरोह सक्रिय हो चुका है। नौतनवा क्षेत्र में ऐसे ही आधा दर्जन से अधिक कार मालिकों से सक्रिय गिरोह ने अच्छी कमाई का झांसा देकर गाड़ियों को मंगा लिया, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद अब गाड़ियों का कुछ पता ही नहीं चल पा रहा है। वाहनों में लगे जीपीएस सिस्टम भी एक-एक कर बंद होने शुरू हो गए हैं। उन्हीं वाहनों में से एक अर्टिगा कार को सोनौली पुलिस ने शनिवार को जीपीएस सिस्टम की मदद से सोनौली जाते समय पकड़ लिया। इसकी जांच के बाद पता चल रहा है कि वह गाड़ी उन लोगों ने खरीद रखा है। एक लाख 80 हजार रुपये भी भुगतान कर दिया गया है, जबकि गाड़ी मालिक को कुछ पता ही नहीं है। गाड़ी मालिकों ने रविवार को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि गाड़ि...