नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- सिर्फ 10 साल की उम्र में भक्ति और प्रवचन से लाखों लोगों का ध्यान खींचने वाले अभिनव अरोड़ा एक बार फिर सोशल मीडिया की चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ अलग है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें अभिनव एक चमचमाती सफेद मर्सिडीज से उतरते दिख रहे हैं। माथे पर तिलक, बदन पर पीले कुर्ता और दुपट्टे में नजर आ रहे अभिनव अरोठा जैसे ही हाथ जोड़कर गाड़ी से उतरते हैं, लोग गुलाब की पंखुड़ियां बरसाने लगते हैं। उनका ऐसे स्वागत किया जाता है मानो कोई सेलिब्रिटी आ पहुंचा हो। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक नया बवाल खड़ा कर दिया है। लोग पूछ रहे हैं कि इतने छोटे बच्चे के पास इतना पैसा कहां से आ रहा है? गौरतलब है कि अभिनव के पिता तरुण राज अरोड़ा पर भी पिछले कुछ समय से ये आरोप लगते रहे हैं कि वो अपने बेटे के नाम से पैसे कमा रहे हैं। ...