गंगापार, नवम्बर 9 -- पुरानी गाड़ी दिखाकर बेचने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले चंदन यादव के खिलाफ सोरांव पुलिस ने दो पीड़ितों की तहरीर पर शनिवार को दो मुकदमा दर्ज किया है। चंदन यादव के खिलाफ थाना होलागढ़ एवं सोरांव को मिलाकर अब तक 10 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पीड़ित अपने पैसे के लिए पुलिस का चक्कर काट रहे हैं। होलागढ़ थाना क्षेत्र के खरगापुर गांव निवासी चंदन यादव पुत्र जबर सिंह यादव सोरांव के मेवालाल इंटर कॉलेज के बगल प्रयागराज प्रतापगढ़ हाईवे पर चंदन यादव कार सेल के नाम पर पुरानी गाड़ी बेचने का काम करता है। भदोही जनपद के ग्राम चौबेपुर उमराहा संत रविदास नगर निवासी आनंद कुमार 13 नवंबर 2024 को चंदन के पास आया और एक कार आठ लाख में तय किया। चंदन यादव ने पत्नी पूजा यादव के खाते में ऑनलाइन व कुछ नकद समेत लाखों रुपये ले लिया। आनंद कुमार को कार नह...