मुरादाबाद, जून 29 -- नागफनी थाना क्षेत्र में गाड़ी पार्क को लेकर हुए विवाद में बीच बचाव करने पर दबंगों ने दुकानदार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। उसकी दुकान में तोड़फोड़ भी की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद समेत सात आरोपियों पर केस दर्ज किया है। थाना नागफनी के मोहल्ला डहरिया इमामबाड़े वाली मस्जिद निवासी अजहरउद्दीन की जिगर रोड डहरिया में कन्फैक्शनरी की दुकान है। अजहरउद्दीन के अनुसार शुक्रवार शाम को दुकान पर बैठा था। उसी दौरान उसके तहेरे भाई शावेज का गाड़ी पार्क करने को लेकर न्यायरियान मोहल्ला निवासी अब्दुल्लाह से विवाद हो गया। जिसके बाद अब्दुल्लाह वहां से चला गया। आरोप है कि देर शाम 6:45 बजे आरोपी अब्दुल्लाह अपने साथ साहिल, इबाद, गुलाब साबिर और तीन अज्ञात लोगों को लेकर आ गया। आरोपियों ने दुकान में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। आरोपि...