पलामू, मई 22 -- मेदिनीनगर। शहर थाना क्षेत्र के रेड़मा के श्रीराम पथ में मंगलवार की रात में गाड़ी पार्किंग करने को लेकर उठे विवाद में मनीष पाठक ने सुमन तिवारी पर गोली चलाई है। हालांकि इसमें कोई जख्मी नहीं हुआ है। टीओपी प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि सुमन तिवारी के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी करते हुए जांच की जा रही है। घटनास्थल से एक खाली कारतूस बरामद किया गया है। आवेदन के अनुसार मनीष पाठक ने सुमन तिवारी के गेट के सामने गाड़ी पार्क कर दिया था। सुमन तिवारी ने गाड़ी हटाने के लिए बोला जिससे नारात होकर मनीष पाठक ने सुमन तिवारी पर फायर कर दिया। गोली सुमन तिवारी के गेट में लगी। आरोपी घटना के बाद से फरार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...