फिरोजाबाद, मई 20 -- थाना मटसेना क्षेत्र में रविवार की रात शादी समारोह में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई। जब बाहर गाड़ी पार्क करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट से अफरा-तफरी मच गई। इस मामले में पांच लोग घायल हो गए। गांव दतावली में रविवार की रात एक शादी समारोह में गाड़ी साइड में खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। गाली गलौज के बाद उन लोगों के बीच में जमकर मारपीट हुई। मारपीट होते ही शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई। मारपीट में एक पक्ष के अमन, विजय, अजय तथा दूसरे पक्ष के सचिन एवं एक अन्य युवक घायल हो गए। शादी समारोह में मारपीट का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया। बाद में दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया। थाना प्रभारी का कहना है गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। दोन...