गढ़वा, अगस्त 16 -- केतार। केतार बाजार निवासी सह व्यवसायी बासुदेव प्रसाद के एक वर्षीय पुत्र भोलू और उनके गाड़ी के ड्राइवर सोनवर्षा गांव निवासी 35 वर्षीय सुनील बैठा की मौत गाड़ी पलटने से शनिवार सुबह लगभग पांच बजे मैहर-सतना हाइवे पर हो गई। साथ ही बासुदेव प्रसाद की माता सहित अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उनका इलाज किया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि बासुदेव प्रसाद अपने पुत्र भोलू का मुंडन संस्कार कराने अपने निजी वाहन से मैहर मंदिर जा रहे थे। जहां उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी में नौ लोग सवार थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार गाड़ी चलाना बताया जा रहा है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही केतार में सन्नाटा छा गया। बाद में व्यवसायी बासुदेव प्रसाद के परिजन और ड्राईवर सुनील बैठा के परिवार के सदस्य मैहर के लिए रवाना हो गए...