संवाई माधोपुर, अप्रैल 15 -- राजस्थान के संवाई माधोपुर जिले में डॉ. बी.आर. आंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर स्मारक पट्टिका लगाने को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में विवाद हो गया। दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच काफी बहस हुई। इसके बाद कांग्रेस विधायक ने बीजेपी नेता को थप्पड़ मार दिया। सोशल मीडिया पर घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा को कथित तौर पर बीजेपी मंडल अध्यक्ष हनुमान दीक्षित जो कार के अंदर बैठे हैं, उनका कॉलर पकड़ते देखा जा सकता है।कार पर चढ़ीं और कॉलर पकड़ा यह घटना रविवार रात बोली कस्बे के आंबेडकर चौक पर हुई। विवाद तब शुरू हुआ जब कांग्रेस विधायक ने आंबेडकर प्रतिमा के चबूतरे से अपने नाम की स्मारक पट्टिका हटी हुई देखी। उन्होंने वहां मौजूद भाजपा नेताओं पर पट्टिका हटाने का आरोप लगाया। इसके बाद विधायक कार में बै...