गाज़ियाबाद, जुलाई 21 -- गाजियाबाद। मयूर विहार डासना में गाड़ी निकालने के विवाद में दो भाइयों में विवाद हो गया। बड़े भाई ने तीन बेटों और पत्नी के साथ मिलकर छोटे भाई के परिवार पर हमला कर दिया। हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मयूर विहार डासना में रहने वाले नेमपाल सिंह का कहना है कि 20 जुलाई की शाम करीब सवा छह बजे उनका भतीजा अभिषेक गाड़ी निकाल रहा था। इसी दौरान अभिषेक ने उन्हें कार से टक्कर मार दी। आरोप है कि इस बारे में वह भाई राजेश से शिकायत करने गए तो उसने अपने तीनों बेटों लोकेश, नितिन और अभिषेक ने उनके साथ-साथ उनके बेटे विशाल, बेटी राशि और पत्नी मंजू पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। भाई की पत्नी पुष्पा ने ईंट से उनकी बेटी पर हमला किया, जिससे वह लहूलुहान हो गई...