बस्ती, जनवरी 30 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के पैकोलिया थानाक्षेत्र के हसीनाबाद गांव में दिनदहाड़े असलहे के बल पर एक युवक को अगवा कर बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है। वारदात की जानकारी मिलते ही पैकोलिया के साथ ही हर्रैया और परसरामपुर पुलिस घेराबंदी में जुट गई। इधर अपहरणकर्ता युवक को मरणासन्न हालत में लजघटा के पास सूनसान स्थान पर छोड़कर भाग निकले। घायल युवक को सीएचसी हर्रैया में भर्ती कराया गया। यहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रकरण में घायल युवक के भाई ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। हर्रैया थानाक्षेत्र के पूरे बेचू (मुईलिया) निवासी हरिओम यादव ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि उनका भाई हरिकेश यादव कार धुलवाने के लिए पैकोलिया थानाक्षेत्र के हसीनाबाद बाजार आए हुए थे। आरोप है कि तभी दो चार पहिया वाहन में सव...