शामली, फरवरी 2 -- थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत में पोस्टर लगाने को लेकर हुए विवाद में घर पर फायरिंग पथराव व धारदार हथियारों से हमला करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत में गत दिवस शुक्रवार की देर शाम को वसीम पक्ष एवं अजीम के बीच पोस्टर लगाने को लेकर गली-गलौज कहासुनी हो गई थी। आसपास के लोगों ने दोनों को समझा बूझकर मामले का निपटारा करा दिया था। आरोप है कि बाद में वसीम ने अपने एक दर्जन से भी अधिक लोगों के साथ मिलकर अजीम के परिवार पर लाठी-डंडों एवं धारदार हथियारों सहित तमंचे से फायर करते हुए घर पर पथराव किया था। हमले से अजीम का भाई आमिल एवं उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई थी। घटनाक्रम पास के लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद के बाद वीड...