बस्ती, फरवरी 8 -- बस्ती, निज संवाददाता। गाड़ी और तेल सीएमओ का और वेतन जिला अस्पताल से लेकर भ्रमण करने वाले डीआईओ को लेकर मामला शासन तक पहुंच गया है। बताया गया कि बाल रोग विशेषज्ञ को जिला प्रतिरक्षण अधिकारी बनाने के मामले में सवाल-जवाब हुआ है। वहीं प्रकरण में सवाल उठाते हुए चिकित्सकों ने विरोध भी दर्ज कराया है। बता दें कि दो साल पहले डीआईओ रहे डॉ. फखरेयार हुसैन सेवानिवृत्त हुए तो डॉ. विनोद कुमार को चार्ज दे दिया गया। बाद में शासन ने डॉ. विनोद कुमार को जिला अस्पताल बस्ती में पीडियाट्रिक के पद पर तैनाती दी। चूंकि, यहां 15 बेड का पीआईसीयू और 24 बेड का चिल्ड्रेन वार्ड और मरीजों के दबाव को देखते हुए तैनाती दी गई। उसके बाद डॉ. विनोद कुमार ज्वाइन किए। उसी बीच अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बस्ती मंडल ने जिला प्रतिरक्षण अधिकारी का कार्य देखने क...