गौरीगंज, जून 22 -- संग्रामपुर। कोतवाली क्षेत्र के पूरे गुंजन भौसिंहपुर निवासी संतोष सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दो दिन पूर्व उसने संग्रामपुर निवासी कृष्णा सिंह उर्फ गोलू को कालिकन बाजार में तेज रफ्तार से बाइक चलाने से मना किया था। आरोप है कि इसी रंजिश को लेकर शनिवार को जब उनका बेटा दीपेश सिंह कालिकन के पास बाजार में सब्जी ले रहा था तो कृष्णा सिंह ने अपने भाई अर्पित सिंह के साथ मिलकर दीपेश पर लोहे की राड से हमला कर दिया। जिससे वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर गया। जिसका इलाज सीएचसी में चल रहा है। इस संबंध में एसएचओ बृजेश सिंह ने बताया कि आरोपी कृष्णा सिंह व अर्पित सिंह के विरुद्ध केस दर्जकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...