नई दिल्ली, मार्च 8 -- एक फूड डिलीवरी कंपनी का राइडर जब सोफी चौधरी की गाड़ी को टक्कर मारकर वहां से भाग गया, तो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाला। सोफी ने अपने X हैंडल पर लिखा, "हे स्विगी खार वेस्ट वाली सड़क पर जब मैं रास्ते में थी तो दोपहर 1.15 बजे तुम्हारे एक राइडर ने मेरी कार को बुरी तरह टक्कर मारी और भाग गया। यह पूरी तरह उसकी गलती थी और यह बहुत घटिया बात है कि वह भाग गया। मैं एक रेग्युलर स्विगी कस्टमर हूं लेकिन क्या तुम्हारे लोग सड़क पर यह सब करते हैं?"सोफी की पोस्ट पर आया स्विगी का जवाब 'प्यार के साइड इफैक्ट्स', 'स्पीड', 'लव सेक्स और धोखा', 'आ देखें जरा' और 'डैडी कूल' जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं सोफी चौधरी की पोस्ट पर कुछ ही देर में फूड डिलीवरी कंपनी का जवाब आया और उन्होंने अफसोस जताते हुए लिखा कि सुरक्षा और जवाबदारी हम...