नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- दिल्ली पुलिस ने उत्तरी जिले में एक सप्ताह तक चले अभियान के दौरान वाहन चोरी के आरोप में 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें 6 नाबालिग हैं। इनसे चोरी के 22 दोपहिया वाहन बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार, आरोपी कथित तौर पर चोरी के वाहनों का इस्तेमाल शहर भर में स्नैचिंग और डकैती जैसे अपराधों को अंजाम देने के लिए कर रहे थे। कुल 10 मोटरसाइकिल और 12 स्कूटर जब्त किए गए हैं। पुलिस ने राजधानी के विभिन्न हिस्सों से दर्ज मोटर वाहन चोरी के 22 मामलों को सुलझा लिया है। एक अभियान में पुलिस टीमों ने सुबह-सुबह शास्त्री नगर और इंद्रलोक इलाकों के पास चोरी के स्कूटरों पर सवार कई संदिग्धों को रोका। इसके बाद की गई छापेमारी में राम तिवारी नामक एक आदमी द्वारा कथित तौर पर संचालित एक गिरोह के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि गि...