हापुड़, सितम्बर 1 -- कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सरस्वती अस्पताल के पास गाड़ी चालक ने स्कूटी और बाइक सवार पिता पुत्र समेत तीन को रौंद दिया। जिससे उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और मामले की जांच शुरु कर दी। जानकारी के अनुसार थाना धौलाना क्षेत्र के गांव देहरा निवासी आलीम सोमवार की सुबह अपने दोस्त सचिन और उसके पिता उमेदपाल के साथ स्कूटी और बाइक से सवार होकर किसी काम से हापुड़ आया था। काम खत्म होने के बाद तीनों घर जाने के लिए रवाना हो गए। जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सरस्वती अस्पताल के पास पहुंचे, तो हापुड़ की तरफ से आ रही एक गाड़ी ने स्कूटी और उसके बाद बाइक में टक्कर मार दी। जिससे तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गए। चालक गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया...