बांका, नवम्बर 30 -- बांका, जीतेन्द्र कुमार झा। बांका जिले में इन दिनों ट्रैफिक नियमों के अनुपालन से जुड़ी एक बेहद चौंकाने वाली समस्या सामने आ रही है। जिले में कई वाहन मालिकों के साथ ऐसा मामला हुआ है कि उनकी गाड़ियां घर में खड़ी रहती हैं, लेकिन उनके नाम पर ऑनलाइन ट्रैफिक चालान कट जाता है। यह मामला अब लोगों में चिंता का कारण बन गया है, क्योंकि यह स्पष्ट हो गया है कि न तो गाड़ी सड़क पर थी, न ही किसी नियम का उल्लंघन हुआ, फिर भी चालान का संदेश मोबाइल पर आ जाता है। पिछले कुछ दिनों में ऐसे कई मामले सामने आने के बाद पीड़ित वाहन मालिकों ने इसकी शिकायत बांका पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा से की है। बताया जा रहा है कि एसपी के पास अब तक करीब आधे दर्जन ऐसी शिकायतें पहुंच चुकी हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने त्वरित जांच के निर्देश दिए हैं, ता...