मुजफ्फरपुर, अप्रैल 11 -- बोचहां। करणपुर दक्षिणी पंचायत में गुरुवार की देर शाम गाड़ी खरदीने के लिए पैसा नहीं देने पर पुत्र ने पिता का सिर फोड़ दिया। गंभीर हालत में 62 साल के कपिलदेव सहनी को सीएचसी में भर्ती कराया। कपिलदेव सहनी ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे ने उसके साथ मारपीट की। वह गाड़ी खरीदने के लिए पांच लाख रुपये मांग रहा था, जिसे देने में असमर्थता जताने पर पिटाई कर दी, जिसमें सिर फुट गया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...