फरीदाबाद, नवम्बर 7 -- फरीदाबाद, संवाददाता। गांव बदरपुर में 22 वर्षीय युवक के साथ फेसबुक के जरिए ठगी का मामला सामने आया है। साइबर अपराधियों ने स्विफ्ट कार बेचने का झांसा देकर युवक से 94,150 रुपये ठग लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव बदरपुर निवासी विकास ने बताया कि वह परचून की दुकान चलाता है। 28 अक्टूबर को फेसबुक पर स्विफ्ट गाड़ी की पोस्ट देखकर उसने खरीदने की इच्छा जताई। गाड़ी दिखाने वाले व्यक्ति ने खुद को फौजी बताया और विभिन्न बहानों से उसके खाते में 94,150 रुपये डलवा लिए। विकास का कहना है कि पैसे देने के बाद आरोपी ने न तो गाड़ी दी और न ही फोन उठाया। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर ठग की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...