रांची, मई 21 -- रांची, वरीय संवाददाता। कडरू स्थित श्रीराम फाइनांस लिमिटेड कंपनी से गाड़ी खरीदने का झांसा देकर करीब आठ लाख रुपए की ठगी की गई है। इस संबंध में कंपनी के शाखा प्रबंधक गौरव कुमार ने अमित श्रीवास्तव और गारेंटर सागर कुमार के विरूद्ध अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। शाखा प्रबंधक ने आवेदन में कहा कि अमित श्रीवास्तव ने उनकी कंपनी से 4.70 लाख की गाड़ी खरीदने के लिए लोन लिया, जिसका ब्याज 3.12 लाख से अधिक है। राशि लेने के बाद अमित ने न तो गाड़ी खरीदी और न ही पैसे ही कंपनी को लौटाए। कई बार नोटिस के बाद भी आरोपियों ने कंपनी को कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...