हल्द्वानी, फरवरी 14 -- हल्द्वानी, संवाददाता। नगर निगम के वार्ड 37 दमुवाढूंगा के घरों से पिछले पांच दिनों से कूड़ा नहीं उठ सका है। वार्ड में पहुंचने वाला वाहन खराब होने से यह समस्या हुई है। कुमाऊं के सबसे बड़े हल्द्वानी नगर निगम में अभी तक कूड़ा प्रबंधन के लिए व्यवस्थाएं पूरी नहीं हो सकी हैं। निगम के साठ वार्डों में कूड़ा उठाने के केवल 59 वाहन ही हैं। ऐसे में एक भी वाहन खराब होने पर व्यवस्था गड़बड़ा जाती है। पिछले पांच दिनों से वार्ड 37 में कूड़ा लेने वाहन नहीं पहुंच सका है। स्थानीय निवासी निगम से लगातार संपर्क कर रहे हैं। उन्हें वाहन ठीक होने के बाद समाधान का आश्वासन मिल रहा है। नगर निगम के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल ने बताया कि नए वाहनों की खरीद के लिए प्रस्ताव बनाया जा रहा है। बोर्ड से इसकी मंजूरी मिलने पर अग्रिम कार्रवाई...