फिरोजाबाद, अगस्त 31 -- थाना उत्तर क्षेत्र में फुटपाथ पर गाड़ी खड़ी करने पर दुकानदार एवं उसके साथियों ने गाड़ी मालिक के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। गाड़ी मालिक द्वारा सामान उतारने के लिए कुछ वक्त की मोहलत मांगने पर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। टूंडला के गांव नागऊ निवासी शिवदृष्टि रावत का कहना है कि वह शनिवार को ढाई बजे सत्यनगर थाना उत्तर स्थित अपने मकान पर निर्माण कार्य कराने के लिए गया था। अपनी गाड़ी एसप्रेशो शर्मा फर्नीचर हाउस के सामने फुटपाथ पर खड़ी कर दी। इस दौरान फर्नीचर हाउस पर बैठे हुए प्रशांत झा, अजीत झा निवासी चंद्रशेखर स्कूल के निकट जैन नगर एवं एक अन्य व्यक्ति यहां पर पहुंच गए तथा गाड़ी हटाने को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी। शिवदृष्टि के मकान पर कार्य कर रहे मजदूर एवं अन्य लोग आए तो त...