बस्ती, मार्च 4 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। सड़क पर गाड़ी खड़ा करने को लेकर घरातियों और बरातियों में कहासुनी हो गई। बाद में दोनों पक्ष मारपीट करने लगे। आरोप है कि घरातियों ने बरातियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। उनकी गाड़ियों को भी तोड़ दिया। बराती व दूल्हा बरात लेकर जाने लगे। इसकी सूचना कन्या पक्ष ने सोनहा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मोतीचंद राजभर फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। दूल्हे को बुलवाकर अपनी मौजूदगी में शादी की रस्म पूरी कराई। यह मामला सोनहा थानाक्षेत्र के सिसवा बरूआर का है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...