सीतापुर, जून 3 -- महमूदाबाद, संवाददाता। शादी समारोह के दौरान सड़क गाड़ी खड़ी होने का विरोध करने के बाद शराबियों ने जमकर उत्पात मचाया। शराबियों ने बारातियों की सड़क के किनारे खड़ी कार तोड़ दी और युवक की जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्जकर तीन आरोपियों को चिंहित कर हिरासत में लेते हुए कार्रवाई शुरू की। बाराबंकी के देवा के गांधी नगर बबुरी के अजय कुमार पुत्र राम बचन की बारात सोमवार की रात महमूदाबाद के भिरवनपुर के नंदू के वहां आई थी। रात करीब 11 बजे शराब के नशे में भिरवनपुर के रंतदेव चौहान बाइक से निकल रहे थे। रास्ते में गाड़ी खड़ी होने को लेकर बाराती राम सागर, शिवकुमार, मनोज को रंतदेव गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। इसके बाद रंतदेव ने गांव के अर्जुन, सुनील, श्याम सुंदर, अरुण, संगीता व कई अन्य लोग आ गए और बाराबंकी के गांधीनगर देवा ...