लखनऊ, अगस्त 7 -- लखनऊ, संवाददाता। पीजीआई इलाके में बुधवार को गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने गाली गलौज करते हुए बंदूक निकाल ली और जान से मारने की धमकी दी। मामले में महिला सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। उतरठिया निवासी ओंकार नाथ मिश्र के मुताबिक बुधवार की रात वह घर पहुंचे। पीछे से पड़ोसी अनिल मिश्रा व विवेक गाड़ी से आ गए। इन लोगों से गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया था। बात बढ़ने पर इनके परिवार की महिला भी आ गए। यह लोग ईंट से मारने दौड़े। साथ ही बंदूक निकाल कर जान से मारने की धमकी दी। ओंकार ने तीनों लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...