सीतापुर, अक्टूबर 30 -- सीतापुर। संवाददाता। सिधौली के अलमापुर में मंगलवार को घर के पास गाड़ी खड़ी करने को लेकर जमकर विवाद हुआ। दंगबों ने कार सवार व उनके परिवार वालों की लात घूसों से पिटाई कर दी। विरोध पर लाठी मारकर कार के शीशे तोड़ दिये। तहरीर पर सिधौली पुलिस आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। हरदोई के अतरौली निवासी रिया के मुताबिक मंगलवार को वह अपने पति शुभम के साथ कार से सिधौली के अलमापुर स्थित मायके आई थी। अलमापुर पहुंचने पर अपने पिता की जमीन पर कार खड़ी सकर वह घर में चले गये। कुछ देर बाद पड़ोसी कमलाकांत कार खड़ी करने पर विरोध जताते गाड़ी हटाने का दबाव बनाने लगे। वह बाहर निकली ही थी इतने में कमलाकांत का बेटा अनमोल, सोनू व उनकी पत्नी मीरा लाठी डंडे लेकर आ धमके। उन्होंने सुमेर, मनीष व सोनू की पत्नी को भी बुला लिया। सभी मिलकर...