गाज़ियाबाद, मई 26 -- गाजियाबाद। विजयनगर थानाक्षेत्र में रास्ते में गाड़ी खड़ी करने को लेकर पड़ोसियों ने हमला कर युवक को बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। पुलिस युवक का मेडिकल कराने ले गई तो आरोपियों ने घर में घुसकर उसकी पत्नी से मारपीट और छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। विजयनगर थानाक्षेत्र के गांव में रहने वाली महिला का कहना है कि 23 मई की रात करीब 11 बजे उनके पति दुकान से घर आए थे। घर के बाहर गाड़ी खड़ी करने पर पड़ोसी शहजाद, परवेज, आमिर और इलियास ने विरोध किया। इस पर पति ने गाड़ी हटाने के लिए भी कह दिया। आरोप है कि इसके बावजूद आरोपियों ने उनके पति पर धारदार हथियार, रॉड और डंडों से हमला कर दिया। चाकू तथा डंडों से हुए हमले में उनके पति गंभीर रूप से घायल और लहूलुहान हो गए। इसके बाद आरोपी उनके पति की गा...