गोरखपुर, मई 15 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद खोराबार इलाके के कूई बाजार निवासी बबलू गुप्ता की तहरीर पर खोराबार पुलिस ने बुधवार की देर-रात गांव के पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। मिली जानकारी के अनुसार बबलू गुप्ता गाड़ी खड़ी कर रहा था। उसी दौरान गांव के रामगती, जितेंद्र गुप्ता, सतेन्द्र गुप्ता,ओपेन्द्र गुप्ता एवं धर्मेन्द्र गुप्ता गाली देने लगे। विरोध करने पर आरोपीगण एक राय होकर घर में घुसकर बबलू, दुर्गेश पुत्रगण स्व.रामजतन, सुमन पत्नी बबलू एवं मंजू पत्नी उमेश गुप्ता के ऊपर जान से मारने का प्रयास करते हुए रॉड, हॉकी, बांकी से हमला बोल दिए। शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे और बीच-बचाव किया। पुलिस ने अभियुक्त सतेन्द्र गुप्ता को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंद...