सीतापुर, मई 19 -- बिसवां कोतवाली क्षेत्र के रायगंज का मामला बिसवां, संवाददाता। बिसवां कोतवाली क्षेत्र में देर रात गाड़ी खड़ी करने के विवाद में गोली चल गई। मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर सफाई कर्मचारी संघ ने अपने अधिकारियों से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है। कोतवाली बिसवां इलाके के मोहल्ला रायगंज निवासी कृष्णा पुत्र स्व. गोपाल बाल्मीकि ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि रविवार की देर शाम अपने घर के सामने टहल रहा था कि इसी बीच पारुष यादव पुत्र बलबल, राहुल कश्यप उर्फ दीपक पुत्र कमलेश कश्यप और शिवम उर्फ काके पुत्र गागा वहां आए। गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद शुरू हुआ। कहासुनी के बाद तीनों आरोपियों ने पिस्टल निकालकर फायरिंग की। फायरिंग से वे बाल-बाल बच गए। आरोपि...