बिजनौर, नवम्बर 10 -- गाड़ी के नीचे आने से ढाई वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस से कोई भी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। गांव सराय आलम में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। गांव निवासी सलीम की ढाई वर्षीय पुत्री अलीजा अपने घर के सामने खेल रही थी। खेलते- खेलते गांव में फेरी कर रहे गांव श्यामीवाला निवासी युवक की पिकअप गाड़ी के पहिए के नीचे आ गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई, तुरंत परिजन अलीजा को मंडावली ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत से परिजनों में मातम छा गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन, परिजनों ने कोई भी कार्रवाई करने से मना कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...