भागलपुर, नवम्बर 24 -- सुल्तानगंज-भागलपुर मुख्य मार्ग अब्जूगंज-कासिमपुर चौक के बीच मिड-डे मील की गाड़ी ने एक साइकिल सवार बालक को ठोकर मार दी, जिससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ठोकर मारने के बाद चालक वहां से गाड़ी लेकर भागने का प्रयास कर रहा था। स्थानीय लोगों ने उसे घेर लिया और घायल बच्चे को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां घायल बच्चे का इलाज चल रहा है। घायल बालक की पहचान अब्जूगंज निवासी गरीब साह के 10 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अब्जूगंज की तरफ से बालक साइकिल से आ रहा था। तभी सुल्तानगंज की तरफ से आ रही मिड-डे मील की गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह अचेत होकर सड़क पर गिर पड़ा। वहीं घटनास्थल पर यह भी चर्चा थी कि किसी बाइक चालक द्वारा बालक को धक्का देने से वह गिर गया और इसी दौरान एमडी...