नई दिल्ली, जून 26 -- मानसून देशभर में फेल चुका है। यानी कार ड्राइव करने में अब हल्का खतरा बढ़ गया है। बारिश में ड्राइव करना काफी मुश्किल काम होता है। खासकर जब सड़कों पर पानी भर जाए तो मुश्किल और भी बढ़ जाती है। ऐसे में फोर-व्हीलर और टू-व्हीलर्स की सेफ ड्राइविंग के लिए उसके टायर्स का सही रहना काफी जरूरी है। इस मौसम में हर जगह बारिश, कीचड़ जलभराव हो जाता है, जिसकी वजह से टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर भी स्किड होने लगते हैं। बारिश के मौसम में टायर के पंक्चर होने का खतरा भी बढ़ जाता है। सड़कों की गिट्टी उखड़ जाती है जो गाड़ी के टायर के लिए काफी मुसीबत पैदा कर देती है। हालांकि, कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखा जाए तो गाड़ी को फिसलने और पंक्चर होने से बचाया जा सकता है। 1. ड्राइवर का कंट्रोलिंग होनाबारिश के दिनों में सड़क पर कार की रफ्तार कितना हो, ये बात भ...