हिन्दुस्तान संवाददाता, जून 29 -- यूपी के आगरा में एक अजीब मामला देखने को मिला है। एक लड़के ने अपने ही घर में आग लगा दी क्योंकि उसे अपने पिता से बदला लेना था। अपने पिता की नाराजगी उसने घर पर निकाली और घर में सामान समेत आग लगा दी। घर में आग के कारण लाखों का नुकसान हो गया। बताया जा रहा है कि आगरा के शमसाबाद कस्बा के मोहल्ला गोपालपुरा में पिता ने कार के लिए धनराशि नहीं दी तो बेटे ने घर में आग लगा दी। बाइक और कीमती सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह मोहल्ला गोपालपुरा वार्ड नंबर 17 के निवासी भूरेलाल सिंह के घर सुबह आग की लपटें उठती देख हड़कंप मच गया। पुलिस और दमकल विभाग को आग की जानकारी दी गई। दमकल की गाड़ी पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक आग पर काबू पाती तब तक घर में रखा कीमती सामान व घर में खड़ी एक मो...