पटना, सितम्बर 29 -- बिहार परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों के लिए एक नई पहल शुरू की है। जिसमें रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) में मोबाइल नंबर मुफ्त में अपडेट किया जा सकता है। यह सुविधा परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट parivahan. gov.in पर मौजूद है। इससे वाहन मालिकों को प्रदूषण प्रमाणपत्र, टैक्स, बीमा और चालान जैसी जरूरी जानकारी तुरंत उपलब्ध हो सकेगी। नए नियम के अनुसार आरसी और ड्राइविंग लाइसेंस से मोबाइल नंबर जोड़ना अनिवार्य कर दिया गया है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मोबाइल नंबर आधार से लिंक होने पर चालान, बीमा, टैक्स और वाहन ट्रांसफर की जानकारी सीधे संबंधित व्यक्ति के फोन पर आ जाएगी। वाहन मालिक परिवहन विभाग की वेबसाइट या नजदीकी डीटीओ कार्यालय में जाकर मुफ्त में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट पर जाने के बाद अपडेट योर मोबाइ...